ब्रेकिंग : राजधानी रांची के स्कूल में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल
रांचीः राजधानी रांची में स्कूल में आग लगने की खबर आ रही है। भीड़ भाड़ वाले इलाके में स्थित स्कूल में आग लगी है। बताया जा रहा है की कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जिला स्कूल में ये भयानक आग लगी।
आग लगने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल है. दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच चुकी है. आस-पास के लोग आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं. वक्त रहते ही छात्रों को वहां से हटा लिया गया. जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया. आग के कारणों का पता नही चल पाया है।
आग को तेजी से फैलते हुए देख आनन-फानन में सभी कक्षाओं से बच्चों को बाहर निकाल लिया गया. आग की वजह से स्कूल के दो कमरे पूरी तरह से जलकर राख हो गये हैं. बेंच और डेस्क भी जल गये हैं. आग पर काबू पाने का कोशिश जारी है.