ब्रेकिंग : हेमंत सोरेन ने विश्वास मत किया हासिल… जानिये पक्ष में कितने वोट पड़े…. सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
रांची: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। आज एकदिवसीय सत्र में हेमंत सोरेन सरकार ने मत विभाजन के बाद विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया. विश्वास मत के पक्ष में 48 मत पड़े और विपक्ष में 0 मत प्राप्त हुए। इसके साथ ही स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने सभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। विपक्षी पार्टी के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया।
स्पीकर ने विश्वास मत का समर्थन करने वाले विधायकों को अपनी सीट पर खड़ा होने के लिए कहा. विधायक अपनी सीट पर खड़े हुए. हेमंत सोरेन ने कहा कि हम सुखाड़ पर चर्चा के लिए भी तैयार थे. लेकिन, इन्हें लूटकर खाने की आदत रही है। ये वही सामंतवादी और मनुवादी लोग हैं, जिनकी वजह से न तो आज तक कोई आदिवासी, दलित आगे आ पाया. उन्होंने कहा कि ये लोग आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासी मुख्यमंत्री की सत्ता छीनने की कोशिश कर रहे हैं. इनके मुख में राम, बगल में छुरी है।