ब्रेकिंग : हेमंत सोरेन की याचिका पर कुछ देर में होगी हाईकोर्ट में सुनवायी, वहीं सुबह 11 बजे स्पेशल कोर्ट में हो सकती है पूर्व CM की पेशी
रांची। हेमंत सोरेन के लिए आज का दिन काफी अहम होगा। एक तरफ जहां ED उन्हें स्पेशल कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी, तो वहीं हेमंत सोरेन की याचिका पर सुबह 10.30 बजे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रात रांची स्थित ईडी के दफ्तर में गुजरी। गिरफ्तारी के बाद उन्हें ईडी की टीम हिरासत में लेकर रात करीब दस बजे एयरपोर्ट रोड स्थित दफ्तर पहुंची। उन्हें गुरुवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा, उसके बाद जेल भेजा जाएगा।
इस बीच सोरेन की ओर से बुधवार को ही झारखंड हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट पिटिशन दायर कर ईडी की पूरी कार्रवाई को चुनौती दी गई है। हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए गुरुवार दिन साढ़े दस बजे का समय निर्धारित किया है। हेमंत सोरेन ने अपनी याचिका में ईडी की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। झारखंड हाईकोर्ट में ED द्वारा इस तरह से कार्रवाई को लेकर याचिका दायर की थी, जिस पर हाईकोर्ट याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गई है। ये मामला कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में सूचीबद्ध हुआ है।
आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Land Scam Case) में प्रवर्तन निदेशालय ने कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। प्रवर्तन निदेशालय की टीम झारखंड के सीएम से उनके आवास पर ही पूछताछ कर रही थी। पूछताछ के बाद ED की टीम हेमंत सोरेन को लेकर राजभवन पहुंची जहां उन्होंने अपना इस्तीफा दिया था। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया। हेमंत सोरेन को गुरुवार को तकरीबन 11 बजे PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरन ED पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गहन पूछताछ के लिए 10 दिनों का रिमांड मांग सकती है।