ब्रेकिंग : जयराम महतो की तबीयत बिगड़ी, रिम्स में कराया गया भर्ती, विधानसभा सत्र के दौरान हुई परेशानी, जिसके बाद…

Breaking: Jairam Mahto's health deteriorated, he was admitted to RIMS, he faced trouble during the assembly session, after which...

Ranchi News : युवा विधायक जयराम महतो को अचानक रिम्स में भर्ती कराया गया है। उनका फिलहाल इलाज चल रहा है। सोशल मीडिया पर खुद उन्होंने पोस्ट कर जानकारी दी है। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि डाक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

 

 

दरअसल जयराम महतो के गर्दन में कुछ परेशानी आयी है, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। रिम्स के डाक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। खुद सोशल मीडिया हैंडल X पर उन्होंने लिखा है कि विधानसभा सत्र के दौरान अचानक गर्दन दर्द की शिकायत पर रिम्स अस्पताल में इलाज कराया आप सबों के आशीर्वाद से स्वस्थ हूं, संघर्ष जारी है।

 

 

आज स्थानीय नियोजन का मुद्दा उठाया था

 

इससे पहले झारखंड बजट सत्र के 18वें दिन प्रश्नकाल के दौरान जेएलकेएम विधायक जयराम महतो ने निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय को नियोजन देने का मामला उठाया था। जयराम महतो ने कहा कि 11 दिसंबर 2024 को हाईकोर्ट ने “झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम, 2021” के अनुपालन पर अंतरिम रोक लगा दिया है।

 

लेकिन विभागीय जवाब के मुताबिक हाईकोर्ट के फैसले से पूर्व तक 2.46 लाख लोग पे रोल में नामित है. इनमें से करीब 53 हजार लोग झारखंड के निवासी है। इससे साफ है कि झारखंड सरकार इस कानून को सख्ती से लागू कराने में सफल नहीं हुई। उन्होंने पूछा कि कहीं 2002 में बनी नियोजन नीति का हाईकोर्ट में जो हश्र हुआ था, क्या वहीं हाल इस कानून का होगा. ऐसी स्थिति में सरकार क्या करना चाहती है।

Related Articles