ब्रेकिंग-झारखंड महंगाई भत्ता बढ़ा: हेमंत सरकार ने दिया कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 53% प्रतिशत महंगाई भत्ता का किया ऐलान, जानिये कितनी बढ़ेगी सैलरी

Breaking-Jharkhand dearness allowance increased: Hemant government gave a big gift to the employees, announced 53% dearness allowance, know how much the salary will increase.

DA Hike In Jharkhand: नयी सरकार बनते ही हेमंत सरकार ने कर्मचारियों को तोहफा दे दिया है। अब नये साल में राज्यकर्मियों को बढ़ी हुई सैलरी आयेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता में 3% की बढोत्तरी के फैसले पर मुहर लगा दी।

आज कैबिनेट में राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत करने का आदेश जारी कर दियाहै। कर्मचारियों को महंगाई भत्ता का लाभ जुलाई से मिलेगी।

कर्मचारियों को महंगाई भत्ता के साथ-साथ एरियर्स का भी लाभ दिया जायेगा। इस फैसले से झारखंड के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। कैबिनेट के इस फैसले के तहत जनवरी महीने में मिलने वाली सैलरी में महंगाई भत्ता जुड़कर कर्मचारियों को मिलेगा।

आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को दो महीने पहले से ही 53 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता मिल रहा है। लेकिन झारखंड में आचार संहिता लागू होने की वजह से महंगाई भत्ता में बढोत्तरी का फैसला नहीं लिया जा सका।

हालांकि वित्त विभाग ने डीए को लेकर प्रस्ताव पहले से ही तैयार कर रखा था। लिहाजा आज कैबिनेट ने इस फैसले पर मुहर लगा दी। डीए में बढोतरी से सैलरी स्ट्रक्चर में स्थायी तौर पर बदलाव देखने को मिलेंगे। इसका असर बेनिफिट्स और अलाउंसेस पर भी दिखेगा।

आमतौर पर साल के मार्च और सितंबर-अक्टूबर महीने में ये ऐलान किए जाते हैं. जो कि क्रमशः जनवरी और जुलाई से प्रभावी होते हैं। सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए साल में दो बार DA और DR में संशोधन करती है। DA में अगली बढ़ोतरी के बारे में बात करें, तो नया DA Hike मार्च 2025 में होली के त्योहार से पहले घोषित किया जा सकता है।

“शादी से इंकार करना, खुदकुशी के लिए उकसाना नहीं”…हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, लड़के के खिलाफ मुकादमा किया रद्द

कितनी बढ़ेगी सैलरी

यह पूरी तरह से कर्मचारी के मौजूदा वेतन पर निर्भर करता है। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है, तो 3 फीसदी डीए बढ़ने से उसका मासिक वेतन 1,500 रुपये बढ़ जाएगा।

इस हिसाब से अक्टूबर की सैलरी के साथ उसके खाते में 6000 रुपये अतिरिक्त आएंगे। इनमें 4,500 पिछले तीन महीने का एरियर होगा, वहीं 1,500 अक्टूबर का डीए। इसी तरह बेसिक पेंशन के हिसाब से पेंशनभोगियों को भी फायदा मिलेगा।

Related Articles

close