ब्रेकिंग: कल्पना सोरेन की राह नहीं है आसान, चौथे राउंड में मिली बढ़त, लेकिन कभी भी पलट सकता है पासा, जानिये गांडेय उपचुनाव का हाल

Breaking: Kalpana Soren's path is not easy, got lead in the fourth round, but the dice can turn anytime, know the condition of Gandey by-election.

Gandey By Election Result : लगातार तीन राउंड में पीछे होने के बाद अब कल्पना सोरेन के लिए चौथे राउंड में थोड़ी राहत आयी है। कल्पना सोरेन करीब 1200 वोटों से आगे हो गयी है। दूसरे नंबर पर भाजपा के दिलीप वर्मा है। इससे पहले EVM की गिनती शुरू होने के बाद पहले, दूसरे और तीसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी ही आगे चल रहे थे। चौथे राउंड की गणना के बाद कल्पना सोरेन को 16203 वोट मिले हैं, वहीं भाजपा के दिलीप वर्मा को 15055 वोट मिले हैं। इस तरह करीब 1148 वोट के मामूली अंतर से कल्पना सोरेन आगे चल रही है।

जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के कारण गांडेय में उपचुनाव कराया गया। 31 दिसंबर 2023 को सरफराज अहमद ने त्यागपत्र दे दिया था। बाद में जेएमएम ने सरफराज अहमद को राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव में उम्मीदवार बनाया। बता दें, हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन ने ऑफीशियली अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरुआत झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना दिवस के अवसर पर गिरिडीह की धरती से शुरू की थी।

हेमंत सोरेन के जेल में रहते हुए कल्पना सोरेन ने पार्टी की कमान संभाल ली है और पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर प्रचार प्रसार किया. वहीं कल्पना सोरेन को लेकर खास कर आदिवासी समाज में उत्साह भी देखा गया है। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि अगर कल्पना सोरेन यहां से जीतती है तो उन्हें झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है और इसका संकेत कहीं ना कहीं पार्टी के वरीय नेताओं ने दी है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story