BREAKING: Pakistan में LPG टैंकर में विस्फोट…20 मकान तबाह…आधा दर्जन लोगों की मौत, इतने हुए घायल..

BREAKING: Pakistan में LPG टैंकर में विस्फोट…20 मकान तबाह…आधा दर्जन लोगों की मौत, इतने हुए घायल..

Pakistan Tanker Blast: पाकिस्तान में एक एलपीजी टैंकर विस्फोट में 20 घर उड़ गए हैं। एलपीजी टैंकर विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही 31 लोगों के घायल होने की खबर है। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि कई घायलों की स्थिति गंभीर है।बचाव अधिकारियों के अनुसार, मुल्तान के हमीदपुर कनौरा इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में यह हादसा हुआ।

पंजाब में हुआ टैंकर में ब्लास्ट

Pakistan के पंजाब प्रांत में तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) से भरे एक टैंकर में विस्फोट होने से एक नाबालिग लड़की सहित छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में 31 लोग घायल हुए हैं। जियो न्यूज की खबर में कहा गया है कि सोमवार को टैंकर में विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई। विस्फोट के बाद वाहन का मलबा आस-पास के रिहायशी इलाकों में जा गिरा जिससे भारी नुकसान हुआ। बचाव अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद आग बुझाने के लिए 10 से अधिक दमकल गाड़ियों और फोम आधारित उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

90 मकानों को पहुंचा नुकसान

प्रारंभिक रिपोर्ट में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में एक घर से एक और शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई। मृतकों में एक नाबालिग लड़की और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट स्थल के आसपास मौजूद करीब 20 मकान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, जबकि 70 मकानों को आंशिक नुकसान हुआ है। मुल्तान के शहर पुलिस अधिकारी (सीपीओ) सादिक अली ने जियो न्यूज चैनल को बताया कि विस्फोट में कई घर तबाह हो गये है और पालतू जानवर भी मारे गये है। घायलों में से 13 की हालत गंभीर बताई जा रही है।Pakistan

ब्लास्ट से पहले बच निकले कई लोग

उन्होंने बताया कि औद्योगिक संपदा में खड़े एक टैंकर के वाल्व से गैस रिसाव हो रहा था, जिसकी गंध महसूस होने पर कुछ लोग पहले ही सुरक्षित स्थान पर चले गये थे। लेकिन इसके बाद टैंकर में विस्फोट हो गया। अली ने बताया कि टैंकर से गैस का रिसाव जारी रहने के कारण अधिकारियों को इलाके को खाली कराना पड़ा है।Pakistan

जिस तस्कर की पुलिस को थी डेढ़ साल से तलाश…वो महाकुंभ में डुबकी लगाते मिला, पूरी फिल्मी है ये कहानी..पढ़िए पूरी खबर…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close