ब्रेकिंग : हजारीबाग में बड़ा हादसा, बच्चों से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त ,1 की मौत 14 गंभीर घायल

हजारीबाग : शुक्रवार की सुबह बच्चों को स्कूल लेकर आ रही संत अगस्टिन स्कूल की वैन के साथ बड़ा हादसा हो गया। कटकमसांडी थाना क्षेत्र में हजारीबाग कटकमसांडी रोड पर स्कूल वैन को एक बस ने टक्कर मार दी, जिसमें वैन चालक रामप्रवेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई

वहीं, बस में सवार 14 बच्चे घायल हो गए हैं। बच्चों को आनन- फानन शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है। यहां पर इलालरत दो बच्चो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

चालक का बच्चा भी घायल

घटना की सूचना के बाद अस्पताल में स्कूल प्रबंधन और परिजन पहुंच चुके हैं। दोनों गंभीर बच्चों को रांची रेफर किया जा सकता है। घटना के बाद से बच्चे बेहद डरे और सहमे हुए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी बच्चे संत अगस्टिन प्लस टू हाई स्कूल जलमा छड़वा के छात्र हैं. वे वैन से प्लस टू हाई स्कूल जलमा छड़वा पढ़ने आ रहे थे. घटना सुबह लगभग आठ बजे की है. सभी बच्चे कटकमसांडी क्षेत्र के हैं. घटना के बाद बच्चों के परिजनों के बीच अफरातफरी मच गयी. लोग रोने-चिल्लाने लगे. कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

बस एक्सीडेंट मामले में डीसी-एसपी की छुट्टी: भीषण बस हादसे पर मुख्यमंत्री का बड़ा एक्शन, डीसी-एसपी और परिवहन आयुक्त हटाये गये, RTO-CMO सस्पेंड

Related Articles

close