ब्रेकिंग:JMM के मंत्रियों की नई सूची जारी, नए नामों में कौन – कौन, देखें list
Breaking: New list of JMM ministers released, who all are among the new names, see the list
रांची। क्या हेमंत 2.0 में मंत्रियों की नई सूची जारी हुई है! सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि अब जो राज भवन में जो सूची भेजे गए उसमें नए नाम जोड़े गए हैं।
सूत्रों की मानें तो JMM ने अंतिम चरण में मंत्रियों की सूची में बड़ा बदलाव किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेएमएम की ओर से सुबह राजभवन को जो सूची भेजी गई है, उसमें तीन नए नाम शामिल हैं.
इन तीन नामों में एक योगेंद्र महतो, दूसरे चमरा लिंडा और तीसरे सुदिव्य कुमार सोनू शामिल हैं. यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा से दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, सुदिब्य कुमार सोनू, चमरा लिंडा, योगेन्द्र महतों और हफीजुल हसन मंत्री पद की शपथ लेंगे.
ये बदलाव की वजह सामने नहीं आए है। ये भी कयास लड़ रहे है कि आखिरी वक्त तक और भी बदलाव हो सकते है। इसलिए अब सबकी निगाहें राजभवन के शपथ ग्रहण समारोह पर टिक गई है।