ब्रेकिंग न्यूज : सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, आगामी परीक्षाएं भी स्थगित

सिपाही भर्ती परीक्षा : केंद्रीय भर्ती चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने पेपर लीक होने के चलते रविवार को बिहार में हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। सीएसबीसी अध्यक्ष एसके सिंघल ने इसकी जानकारी मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि कई परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नों के उत्तर पूर्व में ही हासिल कर लिए जाने के मामले सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

दोनों पालियों में काफी संख्या में परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए थे, साथ ही अलग-अलग जिलों से भी परीक्षा में गड़बड़ी की खबरें आई थी. इस आलोक में 7 अक्टूबर 15 अक्टूबर की भी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. लिखित परीक्षाओं की नई तिथि एवं समय के संबंध में जल्दी जानकारी देने की बात कही जा रही है.

कर्मचारियों की खबर : झारखंड कैबिनेट में कर्मचारियों से जुड़े कई अहम फैसले हुए, देखिये किन-किन विभागों की सेवा शर्त नियमावली में संशोधन को मिली मंजूरी

Related Articles

close