Breaking News: अपराधियों ने फौजी को मारी गोली, पटना में 24 घंटे के अंदर दूसरी हत्या…
बिहार: पटना से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। अपराधियों ने राजधानी के सबसे पॉश इलाकों में से एक कंकड़बाग कॉलोनी में रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से चलते बने। दिनदहाड़े हत्या की घटना को अंजाम देने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। आमलोग दहशत में आ गए। सूबे की राजधानी में पुलिस की लाखा कोशिशों के बावजूद अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
पुलिस के मुताबिक, कंकड़बाग थाना इलाके के ओल्ड बायपास स्थित चंदन ऑटोमोबाइल्स के समीप अपराधियों ने फौजी को घेर लिया और लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने बंदूक निकाली और सेना के जवान बबलू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।
वारदात बुधवार की देर रात तीन बजे की है। मूल रूप से राघोपुर के चांदपुरा गांव के निवासी बबलू पाटलिपुत्र स्टेशन की ओर बाइक से जा रहे थे। कंकड़बाग थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। लूटपाट समेत अन्य पहलुओं पर भी तफ्तीश की जा रही है।
सुबह पटना में छात्रा को गोली मारी गई
वहीं, बुधवार सुबह पटना में एक छात्रा को अपराधी ने गोली मार दी है। छात्रा का नाम काजल है। वह बेउर थाना क्षेत्र के सिपारा इलाके में अपनी कोचिंग से पढ़कर घर जा रही थी, तभी पहले से घात लगाए अपराधी ने छात्रा को पीछे से गोली मार दी। गोली छात्रा के गर्दन में जाकर फंस गई। आनन फानन में छात्रा के परिजनों ने उसे बायपास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां छात्रा की हालत नाजुक बनी है।
गोली मारने वाले का नहीं चल सका पता
छात्रा को गोली मारने की घटना सीसीटीवी में कैद भी हो गई. छात्रा की उम्र 16 साल है। घटना के बाद पुलिस भी काफी देर से पहुंची और फोन पर ही परिजनों से घटना की जानकारी ले रही थी। फिलहाल गोली मारने वाले अपराधी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार भी नहीं कर पाई है. सीसीटीवी में आरोपी साफ-साफ दिख रहा है। पुलिस की माने तो घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।