ब्रेकिंग: झारखंड में प्रधानमंत्री मोदी का प्लेन हुआ खराब, देवघर एयरपोर्ट से नहीं भर सका उड़ान, प्रधानमंत्री भी एयरपोर्ट पर ही…

Breaking: Prime Minister Modi's plane broke down in Jharkhand, could not take flight from Deoghar airport, Prime Minister was also at the airport...

PM Plane News: झारखंड चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान उड़ान नहीं भर पाया है। तकनीकी खराबी की वजह से प्रधानमंत्री का प्लेन टेक ऑफ नहीं कर पाया। जानकारी के मुताबिक अभी भी पीएम का हवाई जहास देवघर एयरपोर्ट पर हैं। दिल्ली से स्पेशल प्लेन पीएम मोदी के लिए आ रहा है, जिसके बाद वो दिल्ली रवाना होंगे।

 

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर से दिल्ली लौटने के लिए विमान में बैठे थे। सीनियर पायलट ने टेकऑफ में तकनीकी दिक्कत आने के बाद उसकी सूचना एटीसी और हेडक्वार्टर को दी।सीनियर पायलट से पीएम मोदी के विमान में तकनीकी खराबी की सूचना मिलते ही पीएमओ ने को-ऑर्डिनेट किया।

 

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से वायुसेना का विमान देवघर आ रहा है. विमान पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इससे पहले आज प्रधानमंत्री देवघर एयरपोर्ट से बिहार के जमुई गए थे। जहां प्रधानमंत्री मोदी बिरसा मुंडा जयंती समारोह में शामिल हुए। वहां से लौटने के बाद वे देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे। खबर है कि इसी दौरान विमान में तकनीकी दिक्कत आ गयी।

Army Recruitment Rally : लगातार 20 दिन चलेगी बिहार में सेना भर्ती रैली...जानिये कब से और कहां होगी भर्ती रैली

Related Articles

close