Breaking: दुर्गा पूजा से पहले होगा इन कर्मियों का वेतन भुगतान, आवंटन की प्रक्रिया अंतिम चरण में
रांची । कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। पिछले 8 महीने से वेतन की मार झेल रहे कर्मचारियों को दुर्गा पूजन पहले वेतन मिल जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो प्रक्रिया लगभग पूर्ण कर लिया गया है। मालूम हो की स्वास्थ्य विभाग में शीर्ष 2211 अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में मार्च महीने से वेतन नहीं मिल पाया है।
क्या है मामला
शीर्ष 2211 अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में राज्य भर में कर्मी अलग अलग अस्पताल और कार्यालय में कर्मी कार्यरत है। जिसमें चिकित्सक, लिपिक,एएनएम सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी कार्यरत है। इन कर्मियों का वेतन विगत मार्च महीने से नहीं मिल पाया है।
वेतन नहीं मिलने पर विभागीय पदाधिकारी पर लगातार कर्मी वेतन देने का दबाव बना रहे थे। इस संबंध में ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन (AJPMA) के प्रतिनिधिमंडल ने कई बार विभागीय पदाधिकारी से मिलकर आवंटन जारी करने एवम वेतन भुगतान ट्रेजरी के माध्यम से करने की मांग की थी। जिसे विभागीय सचिव ने मानते हुए ट्रेजरी से भुगतान करने का आदेश जारी किया है। आवंटन अगले सप्ताह जारी किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
एसोसिएशन की मांग पर हुआ संशोधन
विभागीय पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसोसिएशन के पत्राचार और पत्राचार के बाद इन कर्मियों का आवंटन अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी के निर्देश पर 5 सितंबर की जारी किया गया था जिसमें NHM के मद से भुगतान किया जाना था। परंतु ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन द्वारा एनएचएम मद से भुगतान पर आपत्ति जताई गई एवम कोषागार के माध्यम से भुगतान की मांग रखी गई। जिसके बाद पुनः संचिका को संशोधन के लिए वित्त विभाग भेजा गया। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद आवंटन जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है। मालूम हो की एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल 28 अगस्त को अभियान निदेशक से मिला था एवम कई अन्य संगठन ने भी आवंटन जारी करने की मांग रखी थी।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
विभागीय पदाधिकारी का मानना है की इन कर्मियों के वेतन की समस्या का स्थाई समाधान निकाला जा रहा है ताकि हर वर्ष नियमित रूप से भुगतान संभव हो सके। साथ ही ये कर्मियों का आवंटन का नाम शीर्ष 2211 से हटाकर शीर्ष 2210 इंफ्रास्ट्रक्चर मेंटेनेंस कर दिया गया है। फिलहाल ये आवंटन योजना मद से ही जारी होंगे।