ब्रेकिंग: स्कूल की टाइमिंग बदली, गरमी छुट्टी के बाद जानिये स्कूल के समय को विभाग ने जारी किया निर्देश, देखिये पूरी समय सारिणी
Breaking: School timings changed, know the school timings after summer vacation. Department has issued instructions, see the complete timetable.
School Timing Change: गरमी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने वाले हैं। इधर स्कूल की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। बिहार में शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक 10 से 30 जून तक सभी सरकारी स्कूलों का संचालन सुबह 6:30 से 12:10 बजे बजे तक किया जाएगा। विभाग की तरफ से स्कूल संचालन को लेकर पूरा शेड्यूल जारी किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी लेटर के मुताबिक शिक्षकों को सुबह 6:30 बजे स्कूल पहुंचना होगा। साढ़े 6 से 6:45 बजे तक प्रार्थना होगी। 6:45 से 7:20 बजे तक पहली कक्षा, 7:20 से 7:55 तक दूसरी कक्षा, 7:55 से 8:30 तक तीसरी कक्षा, 08:30 से 09:05 तक चौथी कक्षा, 9:05 से 09:40 तक पांचवीं कक्षा, 9:40 से 10:15 बजे तक छठी और सुबह 10:15 से 10:50 तक सातवीं कक्षा संचालित की जाएगी।
इसके बाद 11:30 तक मिशन दक्ष की क्लासेज होगी। वर्ग 3-8 तक के विद्यार्थियों के लिए मिशन दक्ष के अंतर्गत कक्षा संचालित होगा। कक्षा 9-12 तक के विद्यार्थियों के लिए नियमित कक्षा का संचालन होगा। जो बच्चे मिशन दक्ष से आच्छादित नहीं हैं, उनके लिए खेलकूद, पेंटिंग एवं अन्य सृजनात्मक गतिविधि होगी।जबकि सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:10 मिनट तक कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए मध्यान भोजन का समय रहेगा। आपको बता दें कि अभी भी बिहार में गरमी का भीषण प्रकोप दिख रहा है।