ब्रेकिंग: सीता सोरेन पर जानलेवा हमला की कोशिश, हथियार लेकर आरोपी होटल के कमरे में घुसा…

Breaking: Attempt to murder Sita Soren, accused entered hotel room with weapon...

Sita Soren: भाजपा नेता और पूर्व विधायक सीता सोरेन पर हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। घटना गुरुवार रात की बतायी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक सीता सोरेन धनबाद के सरायढेला स्थित एक बड़े होटल में रुकी थी।

 

बताया जा रहा है कि इस दौरान कमरे में उनका पूर्व पीए देवाशीष घोष हथियार लेकर घुस गया, हालांकि सुरक्षा कर्मियों को इसकी जानकारी हो चुकी थी और समय रहते उनके निजी सुरक्षा गार्डों ने देवाशीष को धर दबोचा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व पीए को गिरफ्तार कर लिया है।

 

इधर, शुक्रवार को धनबाद कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया। जहां से उसे न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया.। सीता सोरेन पर हमले के प्रयास की सूचना के बाद पूरा पुलिस महकमा सक्रिय हो गया। पुलिस ने हमला करने वाले पूर्व पीए से कड़ाई से पूछताछ की है।

 

पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बहू और बीजेपी की नेता सीता सोरेन पर धनबाद में जानलेवा हमला किया गया. सीता सोरेन यहां कतरास में शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। मालूम हुआ कि वह होटल में घात लगाए बैठा था. हालांकि , हमला कैसे किया गया और इसके पीछे की वजह के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Related Articles