ब्रेकिंग: सौरव गांगुली की कार दुर्घटनाग्रस्त, कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पूर्व कप्तान के काफिले की गाड़ी आपस में टकराई…

BREAKING: Sourav Ganguly's car crashes, the vehicles of the convoy of the former captain who was going to attend the program collided with each other...

Saurabh ganguly car accident: टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान रहे सौरव गांगुली सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। हालांकि खुशकिस्मति की बात रही कि, उन्हें इस घटना में चोट नहीं आई है। वो बाल बाल बच गए हैं।



 

हादसा उस वक्त हुआ, जब सौरव गांगुली एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बर्दमान जा रहे थे। इस दौरान दंतनपुर के पास एक ट्रक अचानक उनके काफिले के सामने आ गया। बचने के लिए उनके ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दी।

 

ब्रेक लगाने की वजह से पीछे से आ रही गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई। उसमें से एक गाड़ी ने सौरव गांगुली की कार को भी टक्कर मार दी। हादसे में सौरव गांगुली और उनकी गाड़ी में सवार लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

 

हालांकि इस टक्कर की वजह से गांगुली के काफिले की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे की वजह से सौरव गांगुली को काफी देर तक सड़क पर ही इंतजार करना पड़ा, इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फिर गाड़ियों को किनारे करवाकर उन्हें कार्यक्रम के लिए रवाना किया गया।

 

आपको बता दे कि सौरव गांगुली बर्दवान विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जा रहे थे। सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्हें भारतीय क्रिकेट का सबसे आक्रामक और प्रभावशाली कप्तानों में से एक गिना जाता है।

 

सड़क दुर्घटना की खबर के बाद स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए, हालांकि तब तक सौरव गांगुली रवाना हो चुके थे। इधर सौरव गांगुली के हादसे की खबर के बाद उनके शुभचिंतकों में चिंता की लहर दौड़ गई, कई लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनके बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं।

Related Articles