ब्रेकिंग: स्टिंग आपरेशन से झारखंड की राजनीति में आया भूचाल, 15 करोड़+ 10 करोड़+ 8 करोड़ + 35 करोड़+ 1 करोड़ + 20 करोड़, पैसे के सामने बिछ गये ये विधायक
Breaking: Sting operation created an earthquake in Jharkhand politics, 15 crore + 10 crore + 8 crore + 35 crore + 1 crore + 20 crore, these MLAs lost their lives in front of money.
रांची। चुनाव के 48 घंटे पहले झारखंड की राजनीति में भूचाल आ गया है। झारखंड ने मंत्री-विधायक स्टिंग आपरेशन के घूसकांड में पकड़े गये हैं। झारखंड में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के नाम पर पैसों का खेल कैसे हो रहा था, इसका खुलासा स्टिंग आपरेशन में हुआ है। एक निजी एजेंसी का दावा है कि सत्ताधारी दल के 6 विधायकों से इस स्टिंग में डील हुई है और सोलर ऊर्जा प्लांट लगाने को लेकर सभी विधायकों ने पैसे मांगे हैं।
इस स्टिंग ऑपरेशन को लेकर जो वीडियो एजेंसी ने जारी किया है, उसमें जेएमएम के टुंडी विधायक मथुरा महतो का वीडियो है, जिसमें करीब 15 करोड़ रुपए की डील की बात सामने आई है। इसके साथ ही कांग्रेस के टिकट पर 2019 से बरही से विधायक बने उमाशंकर अकेला का भी वीडियो है, उनसे 8 करोड़ में डील हुई थी. जबकि, घाटशिला विधायक रामदास से 10 करोड़ में डील हुई। बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती से 35 करोड़, गुमला विधायक भूषण तिर्की से एक करोड़ और छठे स्टिंग में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा से 20 करोड़ में डील हुई है।
स्टिंग आपरेशन सामने आते ही झारखंड की राजनीति में भूचाल आ गया है। ये स्टिंग आपरेशन उस वक्त सामने आया है, जब प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री सहित पूरी झारखंड सरकार को वो भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेर रहे हैं। ऐसे में इस स्टिंग आपरेशन के सामने आने के बाद झारखंड में बवाल मच गया है। बीजेपी इस मुद्दे को लेकर बीजेपी के खिलाफ लगातार हमले बोल रही है।
भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रहार कर रही है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शहदेव का कहना है कि झारखंड की सरकार की भ्रष्टाचार पराकाष्ठा पार कर चुकी है और ये सबूत अब मीडिया के जरिए भी सामने आ रहे हैं। वहीं, इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस क्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का कहना है कि उन्हें इस बाबत कोई जानकारी नहीं है। जबकि मथुरा महतो का कहना है ये राजनीतिक साजिश के तहत प्रसारित किया जा रहा है।