ब्रेकिंग: तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी, सीने में दर्द, बैचेनी की शिकायत के बाद कराया गया अस्पताल में भर्ती, डाक्टरों की गहन…..
पटना। पूर्व मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ गयी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिल रही है कि तेज प्रताप को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत पटना के राजेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों की टीम तेज प्रताप के इलाज में जुटी है, उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह ऑक्सीजन मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप अपने घर पर थे तभी उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इधर मां राबड़ी देवी ने अस्पताल के डॉक्टर से फोन पर बात कर तेज प्रताप की तबीयत के बारे में जानकारी ली है।
आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव बिहार की हसनपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के विधायक हैं। जब राज्य में नीतीश कुमार और आरजेडी के गठबंधन वाली सरकार थी तो तब वह सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री थे। इससे पहले वह बिहार के स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। इससे पहले जुलाई 2023 में भी तेज प्रताप यादव की तबीयत खराब हुई थी। तब उन्हें पटना के कंकड़बाग स्थित मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।