ब्रेकिंग : जवान को लगी गोली, राज्यपाल के सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी की मिस फायरिंग से जवान घायल...

हजारीबाग : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के आने से पहले एक बड़ी घटना घट गयी. राज्यपाल महोदय के कार्यक्रम शुरू होने से पहले सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे स्पेशल ब्रांच की टीम के जवान को गोली लगी. राज्यपाल के सुरक्षाकर्मी से हुई मिस फायरिंग से स्पेशल ब्रांच के जवान बाल गोविंद के पैर में गोली लगी. गोली लगते ही जवान बाल गोविंद गिर गया. आनन- फानन में उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली को बाहर निकाला. फिलहाल, जवान की हालत खतरे से बाहर है।

क्या है मामला

बताया गया कि गुरुवार को हजारीबाग के मेरु स्थित सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र में जवानों के पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल हुए. यहां का कार्यक्रम खत्म होने के बाद हुटपा गांव के पंचायत भवन में एक कार्यक्रम में राज्यपाल महोदय को शिरकत करना था. इनके आने से पहले सुरक्षा का जायजा लेने स्पेशल ब्रांच की टीम यहां पहुंची.

इसी बीच राज्यपाल की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी से मिस फायरिंग हो गयी. इंसास का लॉक खुलने और गलती से टिगर दब जाने से बगल में बैठे स्पेशल ब्रांच के एक जवान बाल गोविंद के बाएं पैर के नीचे गोली लग गयी. जिससे वो घायल हो गया. घायल जवान को तत्काल शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन कर गोली को पैर से बाहर निकाला।फिलहाल, जवान की स्थिति खतरे से बाहर है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story