Breaking : Ed ऑफिस के बाहर थी पुलिस अलर्ट, सामने से गुजरा CM हेमंत का काफिला और फिर....

रांची : सीएम हेमंत सोरेन अपने आवास से निकले हैं. इसके बाद ईडी ऑफिस के बाहर खड़ी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. मुख्यमंत्री ईडी ऑफिस आ रहे हैं या नहीं अभी तक इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थीं की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिल ईडी ऑफिस के सामने से गुजर गया लेकिन सीएम की गाड़ी नहीं रुकी.

बता दें कि ईडी ने रांची के बड़गाई अंचल के जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस जारी किया है. हेमंत सोरेन को छठी बार नोटिस भेजी गई है, जिसमें उन्हें 12 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बार भी ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे, क्योंकि उनका दुमका में कार्यक्रम है.

अचानक 11:30 बजे के बाद से ईडी ऑफिस के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. रोड की बैरिकेडिंग भी की गई. इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि हो सकता है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर आ जाए, क्योंकि जिस तरीके से सुरक्षा तैयारियां की जा रही थी, उससे यही लग रहा था कि हेमंत ईडी दफ्तर आ सकते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री ईडी के सामने पेश नहीं हुए.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story