जवानों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, कई जवानों की हालत नाजुक, छुट्टी में घर जाने के लिए स्टेशन जा रही गाड़ी का स्टेयरिंग हुआ फेल

रायपुर(छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर सीमावर्ती गांव के नजदीक बीएसएफ की गाड़ी पलट गई। वाहन पलटने से BSF 162वीं वाहिनी के 17 जवान घायल हो गए, इनमें चार जवान गंभीर रूप से घायल हैं। यह घटना करीब दोपहर 12 बजे रावाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारी के पास हुई जब वाहन का स्टेरिंग फेल हो गया और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रावाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारी के पास घटना उस वक्त घटी, जब वाहन का स्टेरिंग फेल हो गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जवानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि चार से पांच जवान गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि अन्य जवानों की स्थिति सामान्य है। सरगीपाल फुलपाड कैम्प में जवान नक्सल मोर्चे पर पदस्थ थे। छुट्टी में सभी जवान बीएसएफ के निजी वाहन से अन्तागढ़ आ रहे थे उसी दौरान स्टेरिंग फेल होने के कारण दुर्घटना घटी।

हादसे के वक्त गाड़ी में 17 जवान सवार थे। जवानों को ज्यादातर चोटें सर और हाथ पैर में लगी है। चार जवान की हालत गंभीर बतायी जा रही है। रायपुर में सभी जवानों की इलाज गहन निगरानी में चल रहा है। इधर घटना की सूचना के बाद तुरंत ही बीएसएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जवानों को तुरंत बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है। अधिकारियों के मुताबिक जरूरी हुआ, तो जवानों को इलाज के लिए बाहर भी भेजा जायेगा।

बता दें कि यह घटना अंतागढ नारायणपुर मार्ग पर कुम्हारी गांव के पास की बताई जा रही है। जहा BSF जवानों को लेकर जा रहा 407 वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वही इस घटना के बाद घायल जवानों से मिलने नारायणपुर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा पहुंचे हुए हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story