Breaking : साप्ताहिक छुट्टियां रद्द, सभी कार्यालय खोलने का आदेश जारी

ब्रेकिंग न्यूज : प्रशासनिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है। त्योहारी सीजन शुरू होने के शुरुआती दिन में ही कार्यालय खोलने का आदेश सुनते ही कर्मचारियों को तगड़ा झटका लगा है परंतु खुशी भी है कि कार्यालय खुले रखने का आदेश इसलिए जारी किया गया है ताकि प्रमोशन का तोहफा जल्द मिलने वाला है। बिहार सरकार प्रमोशन में रिजर्वेशन को तत्काल प्रभाव से लागू करने जा रही है। बिहार सरकार ने इसे लेकर साप्ताहिक छुट्टियां रद्द कर दी हैं। नवरात्र की शुरुआत के दिन भी ऑफिस खुले रहेंगे। सचिवालय स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कार्यालय शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभाग को कार्यालय खोलने का निर्देश दिया है। सामान्य प्रशासन के आदेश के बाद सभी कार्यालय ने ऑफिस खोले जाने का इंटरनल आदेश जारी किया है।

कार्यालय खोले जाने के आदेश के बाद माना जा रहा है कि अगले सप्ताह के दूसरे दिन से प्रमोशन की नोटिफिकेशन होना शुरू हो जाएगा। सभी विभाग रिक्तियों की सूची तैयार करने मे जुटी है। इधर, कैबिनेट के फैसले के बाद बिहार के मुख्य सचिव अमीर सुबहानी ने शुक्रवार को सभी विभाग के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है।

वीडियो कॉफ्रेंसिग में निर्देश दिया गया है कि 14 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को कार्यालय खुले रहेंगे। हर विभाग प्रमोशन को लेकर रिक्त पदों की सूची तैयार कर लें।जिसके बाद राज्य भर के सभी विभाग रेस हो गया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story