ब्रेकिंग: कल्पना सोरेन लड़ेगी लोकसभा चुनाव? कल्पना ने बर्थडे पर राजनीति में कदम रखने का किया ऐलान, कल से सक्रिय राजनीति में उतरेगी
रांची। आखिरकार अटकलें सच साबित हो गयी! कल्पना सोरेन ने राजनीति में कदम में रख दिया है। कल JMM के स्थापना दिवस पर कल्पना सोरेन सक्रिय रूप से राजनीति में कदम में रखेगी। इसका ऐलान खुद कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर किया है। उन्होंने लिखा है कि झारखण्डवासियों और झामुमो परिवार के असंख्य कर्मठ कार्यकर्ताओं की मांग पर कल से मैं सार्वजनिक जीवन की शुरुआत कर रही हूं। जब तक हेमन्त सोरेन हम सभी के बीच नहीं आ जाते तब तक मैं उनकी आवाज बनकर आप सभी के बीच उनके विचारों को आपसे साझा करती रहूंगी, आपकी सेवा करती रहूंगी।
विश्वास है, जैसा स्नेह और आशीर्वाद आपने अपने बेटे और भाई हेमन्त जी को दिया है, वैसा ही स्नेह और आशीर्वाद, मुझे यानी हेमन्त जी की जीवन संगिनी को भी देंगे।इससे पहले आज कल्पना सोरेन होटवार जेल भी गयी थी, जहां हेमंत सोरेन के साथ उनकी बातचीत हुई। हेमंत सोरेन के कहने पर ही कल्पना सोरेन ने राजनीति में शामिल होने का फैसला लिया है। कल्पना सोरेन ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने राजनीतिक और सामाजिक जीवन को लेकर बड़ा ऐलान कर हर किसी को चौका दिया है।
चर्चा है कि वो लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कल गिरिडीह में होने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस के मौके पर वो शामिल होंगी और अपने राजनीतिक और सामाजिक जीवन की शुरूआत करेंगी। हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद पहली बार कल्पना सोरेन किसी सार्वजनिक मंच पर सोमवार को नजर आएंगी। कल्पना सोरेन सोमवार को गिरिडीह में पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करती नजर आएंगी. वहीं गिरिडीह के बाद 10 मार्च को कल्पना सोरेन बरहेट का भी दौरा करेंगीं.