ब्रेकिंग: आज से आचार संहिता हुई खत्म, चुनाव आयोग ने जारी की सूचना, अब कैबिनेट की बैठक, ट्रांसफर पोस्टिंग सहित अन्य पाबंदियां हटी

breaking: aaj se aachaar sanhita huee khatm, chunaav aayog ne jaaree kee soochana, ab kaibinet kee baithak, traansaphar posting sahit any paabandiyaan hatee

रांची। लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर लगी आचार संहिता आज से खत्म हो गयी है। चुनाव आयोग की तरफ से अब से कुछ देर बार इसकी विधिवत जानकारी जारी की है। इसं संबंध में सभी राज्यों के निर्वाचन पदाधिकारी और मुख्य सचिव को चुनाव आयोग की तरफ से जानकारी भेजी गयी है।

चुनाव आयोग के वरीष्ठ प्रमुख सचिव नरेंद्र एन बुटोलिया ने इस संबंध में कैबिनेट सेकरेट्री, सभी राज्यों के चीफ सेकरेट्री और सभी राज्यों के सीईओ को इस बाबत जानकारी भेज दी गयी है। आचार संहिता हटने के बाद अब विभागीय और प्रशासनिक कामों में तेजी आयेगी।

आपको बता दें कि मार्च महीने में ही आचार संहिता लगी थी, जिसकी वजह से शासन स्तर पर काम ठप पड़े हुए थे। आचार संहिता की पाबंदियों की वजह से सरकार अपना काम पूर्ण तरीके से नहीं कर पा रही थी। कैबिनेट की बैठकें नहीं हो रही थी, जिसकी वजह से नितिगत फैसले भी राज्य सरकार नहीं ले पा रही थी।

अब देश में लोकसभा, विधानसभा उपचुनाव और कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता खत्म कर दी गयी है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही 16 मार्च से देश में आचार संहिता लागू हो गया था, उसके साथ ही राज्यों में सरकारों पर पूरी तरह से पाबंदियां लागू हो गयी थी। करीब तीन महीने तक प्रभावी आचार संहिता अब चुनावी प्रक्रिया के समापन के साथ ही खत्म हो गयी है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story