ब्रेकिंग: रांची में ईडी ने दी दबिश, सेल सिटी सहित कई स्थानों पर जारी छापेमारी से मचा हड़कंप

breking:  raanchee mein eedee ne dee dabish, sel sitee sahit kaee sthaanon par jaaree chhaapemaaree se macha hadakamp

Ranchi। राजधानी में एक बार ईडी ने अपनी दबिश डाली है. रांची के सेल सिटी सहित आधा दर्जन स्थानों पर एक साथ ईडी ने अपनी कार्रवाई शुरू की है. जानकारी के अनुसार जिन लोगों के यहां ईडी की रेड की जा रही है, उनमें कुछ राजनेता और अधिकारी शामिल हैं. हालांकि ईडी की रेड किस मामले में चल रही है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

चुनावी माहौल के बीच एक बार फिर से झारखंड में ईडी की कार्रवाई होने से सियासी सरगर्मी तेज हो गई है।राजधानी रांची के 03 से 04 लोकेशन में ईडी छापेमारी कर रही है. आज सुबह से ही रांची के सेल सिटी और बरियातू इलाके में ईडी का छापा पड़ा है. सेल सिटी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर के आवास पर छापेमारी हुई. इंजीनियर विकास कुमार के ठिकानों पर छापेमारी हुई. वहीं, विरेंद्र राम से जुड़े मामले में छापेमारी की आशंका है.

वीरेंद्र राम से जुड़े मामले की आशंका

हालांकि ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एजेंसी निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में रेड कर रही है. जानकारी के अनुसार जिनके यहां रेड चल रही है उनमें सभी वीरेंद्र राम के करीबी रहे हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार रांची के सेल सिटी और बोडि़या रोड में ईडी के रेड की सूचना है. जानकारी के अनुसार रांची के सेल सिटी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार के आवास पर छापेमारी चल रही है.

CBSE 12th Result 2023 : जारी हुआ सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक करें…

Related Articles

close