हनीमून जा रही दुल्हन गायब: ट्रेन से Honeymoon मनाने निकली दुल्हन बीच रास्ते से गायब, पति को अपहरण का शक, कॉल डिटेल व CCTV से ढूंढ रही पुलिस

किशनगंज। हनीमून पर जा रही दुल्हन ट्रेन से ही गायब हो गयी। मामला किशनगंज रेलवे स्टेशन का है, इधर घटना के बाद पति हैरान-परेशान दुल्हन को ढूंढता रहा, लेकिन अभी तक दुल्हन का कोई पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र निवासी प्रिंस कुमार बिजली विभाग में नौकरी करते हैं। उनकी शादी मधुबनी के जयनगर निवासी काजल से फरवरी महीने में हुई थी। लेकिन फरवरी में हनीमून के लिए नहीं जा पाए थे, ऐसे में पति-पत्नी दार्जिलिंग के लिए निकले थे।

काफी ढूंढने के बाद भी जब पत्नी नहीं मिली, तो पति ने लापता होने की सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी पुलिस के मुताबिक, उसकी फोन का लास्ट लोकेशन रोसड़ा स्टेशन पाया गया है। दूसरे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लापता महिला के पति प्रिंस कुमार ने कहा कि उनका पत्नी से न तो उसका कोई विवाद था और न ही उनकी पत्नी का किसी और से प्रेम संबंध था। पति को आशंका है कि नशाखुरानी गिरोह ने उनकी पत्नी का अपहरण किया है। हालांकि पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।

दर्ज एफआईआर के मुताबिक, मुजफ्फरपुर स्टेशन से नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस से दोनों दार्जीलिंग के लिए निकले थे। एसी कोच संख्या बी 4 में 43 और 45 नंबर सीट पर दोनों का रिजर्वेशन है। किशनगंज में ट्रेन रुकी तो पत्नी शौचालय के लिए गई। ट्रेन खुलने के बाद भी जब वह अपनी सीट पर नहीं आई तो पति की चिंता बढ़ गई। उसने पूरे कोच को खंगाला पर वह नहीं मिली।

पत्नी के इस तरह से अचानक गायब हो जाने को लेकर तरह तरह की बातें सामने आ रहीहै। वहीं पति को अपहरण का शक है, जबकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में महिला के फोन का लास्ट लोकेशन रोसड़ा स्टेशन पाया गया है। पुलिस किशनगंज और कटिहार सहित अन्य स्टेशनों का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story