लाल जोड़े में दुल्हन पहुंची एग्जाम सेंटर, तीन घंटे दुल्हा करता रहा बाहर इंतजार, परीक्षा के बाद हुई ससुराल विदा

कोडरमा। पढ़ाई भी जरूरी है और शादी भी अहम है ! लेकिन पढ़ाई और शादी में से किसी एक को चुनने की नौबत आती है, तो ये चुनना काफी पेचिदा हो जाता है। लेकिन एक दुल्हन ने शादी से ज्यादा अपनी पढ़ाई को अहमियत दी। पहले परीक्षा दी और फिर विदाई की रश्म अदाकर ससुराल रवाना हुई। मामला झारखंड के कोडरमा का है।

दुल्हन शादी के सात फेरे लेने के बाद ससुराल से पहले परीक्षा सेंटर पहुंची और पहले तीन घंटे की परीक्षा दी, फिर उसके बाद विदाई की रश्म निभायी। इस दौरान पति एग्जाम सेंटर के बाहर पत्नी के बाहर आने का इंतजार करता रहा। दुल्हन का पढ़ाई के प्रति लगन देख इलाके में हर तरफ चर्चा का माहौल है।

दरअसल झुमरी तिलैया के अड्डीबंगला इलाके की रहने वाली तुषारिका की शादी गया के सुभ्रांशु सोनल के साथ हुई। 22 जून को झुमरीतिलैया में रात भर शादी की रश्में चली, उसके बाद सुबह विदाई होनी थी, लेकिन दुल्हन की परीक्षा भी उसी वक्त होना था। तुषारिका की एम.कॉम फाइनल ईयर की परीक्षा थी, लिहाजा विदाई से पहले तुषारिका लाल जोड़े में परीक्षा देने पति के साथ परीक्षा केंद्र में पहुंच गयी। तुषारिका ने तीन घंटे तक परीक्षा दी और फिर वापस लौटकर मैरिज हॉल शिव वाटिका गयी।

परिजनों का कहना है कि जब शादी तय हुई थी तो परीक्षा की तारीख तय नहीं हुई थी। लिहाजा शादी की पूरी तैयारी कर ली गयी। इधर इसी बीच परीक्षा की डेट भी आ गयी। ऐसे में दुल्हन ने परीक्षा को तवज्जों दी और शादी के बाद और विदाई से पहले के वक्त को परीक्षा के लिए तय कर लिया। फूलों से सजी-धजी कार से शादी के जोड़े में परीक्षार्थी को देख हर कोई चौंक गया. अब तुषारिका की खूब तारीफ हो रही है. वहीं, दुल्हन जब तक परीक्षा देती रही, तब तक दूल्हा एग्जाम सेंटर के बाहर सजी-धजी कार में दुल्हन का इंतजार करता रहा। दुल्हा कहा कि पत्नी अगर आगे पढ़ना चाहेगी, तो उसे आगे भी पढ़ायेंगे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story