बहन के तिलक के दिन उठी भाई की अर्थी, बहन की शादी लगने पर पूजा कर लौट रहे थे, ट्रेन से गिरकर हुई मौत, बहन का रो रोकर बुरा हाल

पटना। एक तरफ बहन जहां दुल्हन बनकर सज संवर रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ भाई की अर्थी उठ रही थी। दिल दहलाने वाला मामला पटना जिला के खगौल थाना क्षेत्र के जमालउद्दीन चक का है। जहां बहन के तिलक के दिन भाई का शव घर पहुंचा। दरअसल दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर जमीरा हॉल्ट के समीप अप और डाउन लाइन के बीच ट्रेन से गिरकर पटना के एक युवक की मौत हो गयी, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृत युवक की पहचान रहिस कुमार के रूप में हुई है, जबकि दूसरा युवक उसका दोस्त रोहित है, जो गंभीर रूप से घायल है। सोमवार की शाम अपने घर से रोहित और रहिस वाराणसी पूजा करने के लिए निकले थे। जब दोनों सुबह पूजा के बाद ट्रेन से वाराणसी से दानापुर वापस लौट रहे थे। लौटने के क्रम में दोनों गेट पर बैठे थे। इसी दौरान वह दोनों ट्रेन से गिर गए। जिससे उसके भाई रहीस कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकी उसका दोस्त रोहित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

रहिस कुमार पेशे से वीडियो ग्राफर था और शादी-विवाह व अन्य पार्टियों में वीडियो रिकॉर्डिंग का काम करता था। रोहित की गंभीर हालत को देख पटना रेफर कर दिया गया है। मृतक अपने तीन भाई और चार बहन में छोटा था और मृतक की बड़ी बहन कविता का आज तिलक था। जहां एक तरफ पूरे परिवार में बेटी के तिलक को लेकर घरों में खुशी का माहौल था। दूसरी तरफ बेटे की मौत की खबर मिलते ही खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया।

जमशेदपुर: जुबली पार्क गैंगरेप मामले में नया मोड़, नाबालिग के माता पिता ने गैंगरेप से किया इंकार, लेकर गए बंगाल

Related Articles

close