BSSC Exam Canceled : बीएसएससी ने पहली पाली की परीक्षा की रद्द, 45 दिन के अंदर कराया जाएगा एग्जाम, पढ़िये निर्देश

पटना। बिहार कर्मचारी चयन आयोग का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई है। 23 दिसंबर 2022 को पहले चरण की परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों के कुछ पन्ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। वायरल पन्नों का मिलान करने पर पता चला कि वायरल प्रश्न पत्र पहले चरण की परीक्षा से संबंधित है।

परीक्षा रद्द करने को लेकर बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने आदेश जारी कर दिया है। आयोग ने अपने आदेश में बताया है कि तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त ( प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा 23 दिसंबर 2022 को दो चरणों आयोजित की गई थी। आयोग के अनुसार, 24 दिसंबर को पहले चरण में राज्य के 38 जिलों के 528 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी।

जांच के पता चला है कि प्रश्न पत्र परीक्षा केन्द्र से बाहर आए थे। इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ( EOU ) के साथ इस मामले में उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई और तत्काल जांच कर आगे की कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि पहली पाली की रद्द परीक्षा 45 दिनों के अंदर कराई जाएगी. वहीं, इसके पहले प्रश्न पत्र लीक मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि जैसे ही हमें इसकी जानकारी मिली. हमने परीक्षा लीक होने जांच करने को कहा है. सभी पहलुओं की ठीक ढंग से जांच की जा रही है।

आयोग ने बताया कि पूरे मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा कराई गई। जांच में पाया गया है कि प्रश्न पत्र लीक हुआ था। पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया और 23 दिसंबर 2022 को आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया। अगले 45 दिनों के भीतर अभ्यर्थियों को परीक्षा की तिथि के बारे में सूचना दे दी जाएगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story