BSSC EXAM: ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा 23-24 को… परीक्षा केंद्र में ये तीन किताबें ले जा सकेंगे छात्र… जूता नहीं चप्पल पहनकर आना होगा.. पढ़िये निर्देश

पटना। स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 23-24 दिसंबर को होगी। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से आयोजित होने वाली इस परीक्षा को लेकर विस्तृत निर्देश जारी कर दिया गया है। तीन महीने में परीक्षा का परिणाम जारी करने की बात आयोग पहले ही कह चुका है। प्रत्येक चरण की प्रक्रिया को पूरा करने के लिये एक- एक महीना तय किया गया है। 38 जिलों में 528 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। एक महीने के अंदर प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जायेगा. इसके एक महीने में मुख्य परीक्षा कराकर परिणाम घोषित किया जायेगा. इसके एक महीने बाद चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति की अनुशंसा की जायेगी।

किताब लेकर जा सकेंगे परीक्षार्थी

बिहार कर्मचारी चयन आयोग के मुताबिक परीक्षा पुस्तक सहित होगी। परीक्षार्थी तीन पुस्तक परीक्षा भवन के अंदर ले जा सकतें हैं। निर्धारित वस्तुओं के अलावा परीक्षा भवन में कलम तक नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता पहन कर नहीं आना है। सभी को चप्पल में आना होगा। सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर होंगे। प्रश्न पत्र परीक्षा केन्द्र पर दण्डाधिकारी की उपस्थिति खोला जायेगा। इसकी वीडियोग्राफी होगी। प्रश्न पत्र को आठ लेयर की पैकिंग में रखा गया है। महिला अभ्यर्थियों को जिला में ही परीक्षा केन्द्र मिलेगा। पुरुषों को गृह जिला के समीपवर्ती जिलों में परीक्षा देने जाना होगा। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियो की आंख की पुतली का स्कैन भी किया जायेगा। इसे उनके अंतिम रुप से सफल हो जाने पर मुख्य परीक्षा और अंतिम रुप से चयन हो जाने के बाद लिये गये आइरिश स्कैन से मिलान किया जायेगा ।

एडिमट कार्ड जारी

बीएसएससी ने तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड bssc.bihar.gov.in जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इससे कुल 2187 रिक्तियों को भरा जायेगा. बीएसएससी सीजीएल प्रारंभिक परीक्षा 23 और 24 दिसंबर को आयोजित की जायेगी। परीक्षा 23 दिसंबर को दो पालियों में होगी, जबकि 24 दिसंबर को एक पाली में समाप्त होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड देखने और डाउनलोड करने के लिए बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल पंजीकरण संख्या जन्म तिथि, पासवर्ड दर्ज करना होगा। आयोग ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दर्ज मूल विवरण, नाम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, परीक्षा तिथि, परीक्षा विवरण और अन्य जानकारी की जांच करने को कहा है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story