BSSC पेपर लीक : अभ्यर्थियों ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, तीनों शिफ्ट की परीक्षा करें रद्द.. अन्यथा करेंगे आमरण अनशन
पटना : बीएससी पेपर लीक मामले में अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंपकर आयोग को 7 दिनों का अल्टीमेटम सौंपा है। 11 सदस्य अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल छात्र नेता सौरभ कुमार और संगम राज के नेतृत्व में बीएसएससी कार्यालय में ज्ञापन देने के लिए पहुंचा ।इस दौरान अभ्यर्थियों ने आयोग को 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही आमरण अनशन की चेतावनी भी दी गई है। छात्रों का कहना है कि अगर 7 दिनों के अंदर परीक्षा रद्द नहीं हुई तो आयोग का घेराव करने के बाद आमरण अनशन शुरू होगा।
अभ्यार्थियों कहना है कि 7 दिन के अंदर यदि बिहार कर्मचारी चयन आयोग बीएसएससी सीजीएल तीनो शिफ्ट की परीक्षा रद्द नहीं करता है तो 30 जनवरी को पूरे प्रदेश से हजारों की तादाद में बीएसएससी के छात्र पहुंचेंगे और आयोग कार्यालय का घेराव करेंगे। छात्र नेता ने कहा कि ट्विटर पर जो 600000 से अधिक संख्या में अभ्यर्थी तीनों शिफ्ट की परीक्षा रद्द कराने की मांग करते हैं फिर भी आयोग और बिहार सरकार नहीं सुनती। छात्र नेता ने यह भी कहा कि 4 जनवरी को पटना की सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर अभ्यार्थी जब उतरते हैं तो उन पर बर्बर लाठीचार्ज भीषण ठंड में कर दिया जाता है। इस पूरे घटनाक्रम से बिहार के लाखों छात्र नौजवान काफी हतोत्साहित हो गए हैं और छात्र प्रदेश में सरकारी नौकरी की उम्मीद छोड़ रहे हैं।