बजट ब्रेकिंग: 10 लाख तक इनकम टैक्स में छूट, होम लोन में भी राहत, आज बजट में मिडिल क्लास और गरीबों के लिए ये हो सकते हैं फैसले
Budget Breaking: Income tax exemption up to Rs 10 lakh, relief in home loan also, these decisions can be taken for the middle class and poor in the budget today
Budget news: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अब से कुछ देर बाद लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। आम बजट 2025-26 सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा। यह मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक बजट है। वित्त मंत्री लगातार लगातार 8वां बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाएंगी।
Budget 2025 LIVE बजट में इन 6 फैसलों की सख्त जरूरत
बजट में आम लोगों को राहत देने के लिए 6 फैसलों की सख्त जरूरत बताई जा रही है…
1. 10 लाख तक की सालाना आय टैक्स फ्री हो।
2. स्टैंडर्ड डिडक्शन 75 हजार रु. से बढ़कर 1 लाख हो।
3. किसान सम्मान निधि 6 हजार से 9-12 हजार रु. हो।
4. एफडी ब्याज की छूट 10 हजार से बढ़कर 50 हजार हो।
5. इंश्योरेंस स्वास्थ्य पर होने वाला पूरा खर्च टैक्स फ्री हो।
6. एनपीएस टैक्स छूट 50 हजार से बढ़कर 1 लाख रु. हो।
इनकम टैक्स को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान
बजट में इस बार इनकम टैक्स पेयर्स को खुशखबरी मिल सकती है। लोगों को टैक्स में राहत मिलने की उम्मीद है। एक्सपर्ट की मानें तो इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर सकती है, जिसकी कई सालों से मिडिल क्लास मांग कर रहा है। मोदी सरकार नए रिजीम में 10 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर टैक्स फ्री कर सकती है। 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक के बीच की इनकम को 30 फीसदी की जगह 25 प्रतिशत कर सकती है। इनकम टैक्स की नई रिजीम में में बेसिक एग्जम्प्शन लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की संभावना जताई जा रही है।
मिडिल क्लास के लिए क्या हो सकता है खास
मिडिल क्लास-इनकम टैक्स की सीमा और 80C में छूट की सीमा बढ़ाने की उम्मीद में मिडिल क्लास नजरें गड़ाए हुए है। सरकार ने अगर इसका ऐलान कर दिया तो मिडिल क्लास की काफी समस्याएं कम हो जाएंगी। इसका ऐलान इस बार हो सकता है। होम लोन को लेकर भी मिडिल क्लास को सरकार से उम्मीदें हैं। हाउसिंग लोन पर मिलने वाली छूट को 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख किया जाने की उम्मीद है। होम लोन पर डिडक्शन को 1.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख किया जाए, तो प्रधानमंत्री के हर भारतीय को घर देने के विजन को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा। इसमें भी राहत मिलने की इच्छा की जा रही है। उद्योग जगत का भी मानना है कि बजट में कर ढांचे को युक्तिसंगत बनाया जा सकता है, ताकि लोगों के हाथों में खर्च के लिए अधिक धन आए. इससे उपभोग को बढ़ावा मिलेगा
गरीबों के लिए बजट में होगा क्या तोहफा?
रेहड़ी-पटरी वालों को मिलने वाले लोन में बढ़ोतरी ही उम्मीद लगाई जा रही है. इस योजना के तहत गरीबों को बेहद सस्ती दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है.मोदी सरकार रेहड़ी-पटरी वालों की मुश्किलें दूर करने के लिए लाइसेंसिंग प्रक्रिया को सरल बनाने के उपाय कर सकती है, जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा. आयुष्मान योजना और पीएम आवास योजना के तहत इनके लिए सरकार पहले से ही काफी काम कर रही है. कुछ नई घोषणा भी इसे लेकर होने की संभावना है.केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी कर सकती है. इससे किसानों तक सीधी मदद पहुंचेगी और ज्यादातर किसानों को इससे राहत मिलेगी.इसी तरह किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले कर्ज की सीमा को सरकार तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये भी कर सकती है.
आम लोगों को बजट से क्या उम्मीद
युवा और वर्किंग क्लास के लिए, उम्मीद है कि 30 प्रतिशत से टैक्स को कम करके कम से कम 20 प्रतिशत तक लाया जाएगा. इसके अलावा, जो इनकम टैक्स स्लैब 10 लाख रुपये पर है, उसे 15 लाख रुपये तक बढ़ाया जाना चाहिए. इससे दोनों तरफ से फायदा होगा और जो पैसा बाजार में जाएगा, उससे देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी. वहीं, मध्यवर्गीय परिवार और निम्न मध्यवर्गीय परिवारों के लिए इस बजट में सबसे बड़ा तोहफा होगा, अगर हमारी केंद्रीय वित्त मंत्री 10 लाख रुपये तक की आय पर जीरो टैक्स कर दें… यह एक बड़ी मदद होगी. इसके साथ, अगर हाउसिंग लोन पर मिलने वाली छूट को 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख किया जाए और होम लोन पर डिडक्शन को 1.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख किया जाए, तो प्रधानमंत्री के हर भारतीय को घर देने के विजन को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा.