वेतन के लिए बजट जारी : गेस्ट टीचर व अंशकालिक शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, मानदेय के लिए बजट हुआ जारी..

पटना। यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे गेस्ट टीचर व अंशकालिक शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षकों के मानदेय भुगतान को लेकर बजट जारी हो गया है। जारी की गयी राशि से यह भुगतान उन अतिथि शिक्षकों को किया जाना है, जिनकी सेवा को विभागीय संकल्प संख्या 925 के आलोक में फिर से नवीनीकरण किया गया है। अतिथि शिक्षकों को प्रति पीरियड 1500 रुपये और अधिकतम 50 हजार रुपये का भुगतान किया जाना है। शिक्षा विभाग ने इस के लिए 81.40 करोड़ रुपये की राशि इसी वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जारी की है. इस राशि से इन शिक्षकों के

मानदेय का भुगतान अविलंब किया जा सकेगा। शिक्षा विभाग की तरफ से दी गयी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पटना विश्वविद्यालय के अतिथि एवं अंशकालिक शिक्षकों के लिए 14.13 करोड़ रुपये, मुजफ्फरपुर कर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के लिए 21.56 करोड़ रुपये, भागलपुर के तिलका मांझी विवि के लिए 6.93 करोड़ रुपये, पूर्णियां विश्वविद्यालय के लिए 4.07 करोड़, मधेपुरा के बी एन मंडल विश्वविद्यालय के लिए 9.68 करोड़ रुपये, दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के लिए 20.40 करोड़ रुपये और आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अतिथि एवं अंशकालिक शिक्षकों के लिए 4.62 करोड़ रुपये की राशि जारी की गयी है।

आदेश जारी किया गया हैं कि मानदेय के लिए जारी की गयी इस राशि का उपयोग किसी अन्य मद में नहीं किया जाये. इस राशि से अंशदान तभी दिया जायेगा, जब विश्वविद्यालयों को पहले दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र शिक्षा विभाग को हासिल जाये। अतिथि शिक्षकों को भुगतान सीएफएमएस के माध्यम से पेयी आइडी बनाकर किया जायेगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story