छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू…जाने पहले दिन क्या होगा खास

Budget session of Chhattisgarh Assembly begins today, know what will be special on the first day

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। इस सत्र की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने रायपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। उन्होंने जानकारी दी कि यह सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा और कुल 17 बैठकें होंगी। इस दौरान छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को बजट पेश करेंगे।



रमन सिंह ने सत्र की कार्यवाही से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं का भी उल्लेख किया। इस बार विधानसभा सदस्यों ने कुल 2367 सवाल लगाए हैं, जिनमें 1230 तारांकित और 1147 अतारांकित सवाल शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा को पूरी तरह से डिजिटलाइजेशन करने की योजना है। इसके तहत सभी विधायकों को आईआईएम में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा, और भविष्य में प्रशिक्षण के लिए लंदन और सिंगापुर भेजने पर भी विचार किया जा रहा है।

सत्र के दौरान रमन सिंह ने बीजेपी के ऐतिहासिक निकाय चुनाव जीत का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में हैट्रिक बनाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी को लागू करने की दिशा में बेहतर काम हो रहा है। साथ ही, उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वे सदन की कार्यवाही में सक्रिय रूप से हिस्सा लें, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया और बेहतर हो सके।

Related Articles