झारखंड में निकलेगी बंपर नौकरियां, हेमंत सोरेन के मंत्री ने दिया ये बड़ा संकेत, अभ्यर्थियों को कहा, तैयार रहें…
Jharkhand News: झारखंड में एक बार फिर बंपर भर्तियां शुरू होने वाली है। श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने पाकुड़ में कहा कि झारखंड सरकार राज्य में शीघ्र ही बड़े पैमाने पर बहाली की प्रकिया शुरू करेगी। राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा। मंत्री ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी मन से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लग जाएं।
उन्होंने कहा कि आप सरकार पर भरोसा बनाएं रखें सरकार आपके हर उम्मीद को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य झारखंडवासियों का सर्वांगीण और सतत विकास करना है।संजय प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि हमारी सरकार वादा करती ही नहीं है, वादा निभाती भी है।
इसका प्रमाण है मंईयां सम्मान योजना। इसमें 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की मां बहनों को 1000 हजार रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये की राशि बैंक खाते में भेजी जा चुकी है और यह जारी रहेगा। आपको बता दें कि इससे पहले भी पिछले महीने द्योग विभाग की समीक्षा के क्रम में विभाग में खाली पड़े पदों की बात सामने आने पर मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि रिक्त पदों की सूची जल्द उपलब्ध करा दें ताकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विचार-विमर्श कर जल्द ही इस दिशा में आवश्यक कदम उठाये जाएं.