नये साल में बंपर भर्तियां: 1051 पदों पर होगी इस विभाग में भर्तियां, अधिसूचना हुई जारी, जानिये योग्यता, परीक्षा और आवेदन की अंतिम तिथि
पटना। बिहार में इन दिनों नौकरी की बाढ़ आयी हुई है। शिक्षक भर्ती के बाद अब बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने कृषि विभाग में बंपर वैकेंसी जारी की है। चार अलग-अलग पदों के लिए के 1051 पदों पर नियुक्तियां होगी। परीक्षा के लिए आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन के लिए लिंक वेबसाइट पर 15 से 28 जनवरी तक उपलब्ध होगा। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक व सहायक निदेशक के 155, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण के 19, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण के 11 तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी के 866 पदों पर नियुक्ति होनी है।
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में 100 अंकों की सामान्य हिंदी, 100 अंकों का सामान्य ज्ञान तथा 200-200 अंकों का दो पेपर संबंधित विषयों का होंगे। चारों पेपर वस्तुनिष्ठ होंगे, हल करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रत्येक पेपर में दो-दो घंटे का समय दिया जाएगा। हिंदी में 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इसमें प्राप्त अंक मेधा सूची में शामिल नहीं किया जाएगा। मेधा सूची में सामान्य ज्ञान और संबंधित विषय में प्राप्त अंक को शामिल किया जाएगा।
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए 50 अंकों का साक्षात्कार होगा। इसमें कुल रिक्ति के ढाई गुणा अभ्यर्थी कोटिवार शामिल किए जाएंगे। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक संविदा के आधार पर कार्य की गणना की जाएगी। प्रत्येक एक वर्ष की सेवा के लिए पांच अंक निर्धारित हैं। अधिकतम 25 अंक की अधिमानता संबंधित संविदा पर कार्यानुभव के लिए दिया जाएगा।