झारखंड में 1.12 लाख सैलरी वाले पद पर बंपर वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

रांची : झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए शानदार मौका है. झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से लेडी सुपरवाइजर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 444 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए फिलहाल आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा.

झारखंड के महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग में 444 महिला पर्यवेक्षिका की नियुक्ति होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 26 सितंबर से लिये जाएंगे। अभ्यर्थी 25 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगी। इसमें सामान्य कोटि के 187, अनुसूचित जनजाति के 101, अनसूचित जाति के 35, अत्यंत पिछड़ा के 42, पिछड़ा वर्ग के 35 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 44 सीटें रखी गई हैं। अभ्यर्थी 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक अपने आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकेंगे।

योग्यता

समाजशास्त्रत्त्, मनोविज्ञान या गृह विज्ञान में स्नातक करने वाली महिला अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकेंगी।

आयु सीमा

21 से 38 वर्ष आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से होगी। एससी व एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है।

वेतनमान

35400-112400 पे मैट्रिक्स लेवल-6

आयोग द्वारा सीबीटी बेस्ड परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा एक चरण में (मुख्य परीक्षा) होगी। अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट उनके प्राप्तांक के नॉर्मलाइज्ड अंक के आधार पर बनेगी। मुख्य परीक्षा में तीन पेपर होंगे। एग्जाम तीन शिफ्टों में होगा। परीक्षा में मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे।

पेपर 1 भाषा ज्ञान

कुल 120 प्रश्न होंगे। दो घंटे मिलेंगे। हिंदी भाषा ज्ञान से 60 प्रश्न और अंग्रेजी भाषा ज्ञान से 60 प्रश्न होंगे।

पेपर-2

जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा । 100 प्रश्न - 2 घंटे

पेपर 3

तकनीकी / विशिष्ट विषय एवं सामान्य ज्ञान की परीक्षा कुल प्रश्न- 150, अवधि - ढाई घंटा

आवेदन फीस

100 रुपये । झारखंड के एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए - 50 रुपये

वैकेंसी डिटेल्स

लेडी सुपरवाइजर के पद पर निकली इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 44 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें सभी वर्ग के उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए Sociology या होम साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा साइकोलॉजी से ग्रेजुएट कैंडिडेट्स भी आवेदन के पात्र हैं.

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 38 साल से कम होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग वालों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. वहीं इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को लेवल 6 के तहत सैलरी मिलेगी. सैलरी 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक होगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story