महाकाल के दर्शन को जा रहे श्रदालुओं से भरी बस गिरी खाई में : 2 की मौत 19 घायल

जम्मू-कश्मीर । के रियासी इलाके में तीर्थयात्रियों का वाहन हादसे का शिकार हो गया। राजौरी जिले से शिवखोड़ी जा रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू रेफर कर दिया गया।

शनिवार को महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। तीर्थयात्रियों को शिवखोड़ी मंदिर ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर फिसल गई। बस सड़क से फिसल कर खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना रात करीब 12.30 बजे रणसू क्षेत्र के तरयाथ में हुई जब वाहन के चालक ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया।

महाकाल के दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु


बता दें कि, इस बस में श्रद्धालु सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों को लेकर बस राजौरी से शिवखोड़ी के प्रसिद्ध गुफा मंदिर महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर जा रही थी। महाकाल के दर्शन के लिए सभी जा रहे थे, लेकिन इसी बीच ये हादसा हो गया।

इस दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि कहा कि बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया और घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में 19 लोग घायल हो गए थे। 19 घायलों को विशेष उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल जम्मू भेजा गया ।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story