यात्रियों से भरी बस पलटी, दर्जनों यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

गोड्डा । दीपावली की अहले सुबह जिले में यात्रियों से भरी एक बस पलटने की भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. चारों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. बस में करीब 25 से 30 लोग सवार थे. घटना जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र में घटी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरगामा थाना क्षेत्र के मां योगिनी स्थान बरकोप मोड़ के पास गंगोत्री चंद्रयान थ्री नाम की यात्री बस पलटी है. बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, यात्री बस जसीडीह से तीनपहाड़ (साहिबगंज) जा रही थी. इसी दौरान सोमवार सुबह-सुबह 4 बजे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एनएच 133 पर निर्माण कार्य चल रहा है. इस वजह से सड़क के किनारे कुछ गड्ढे थे. जिस वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. घने कोहरे के कारण बस चालक भी बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा.

12 से ज्यादा लोग घायल, 4 की हालत गंभीर

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और यात्रियों को स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल चार लोगों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि यात्री बस का नाम गंगोत्री चंद्रयान-3 मंडल बस है, जिसमें 25-30 की संख्या में लोग सवार थे. जिसमें करीब 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story