तीर्थयात्रियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 21 श्रद्धालुओं की गयी जान, 40 यात्री घायल

Road Accident : तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना में 21 लोगों की मौत हो गयी। वहीं, 40 से ज्यादा लोग घायल हो गये। हादसा उस वक्त हुआ, जब तीर्थाटन के लिए निकली बस खाई में जा गिरी। घटना जम्मू जम्मू के चोरा क्षेत्र में तंगली मोड़ पर घटी है। जानकारी के मुताबिक तीर्थयात्रियों से भरी बस यूपी के हाथरस से जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित शिव खोड़ी जा रही थी।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया था। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दर्दनाक हादसा राजौरी जिले में हुआ। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है, घायलों को अखनूर अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि श्रद्धालुओं को ले जा रही बस (UP81CT-4058) जब चौकी चौरा के पास तुंगी मोड़ पहुंची, तो बस गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 21 यात्रियों की मौत हो गई और 40 यात्री घायल हो गए. शवों को एसडी हॉस्पिटल अखनूर में रखा गया है, घायलों को जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story