Gold Price Today: लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ सोना…चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Rate Today In India: आज गुरुवार 25 जुलाई को सोने के भाव में मामूली गिरावट आई है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 71,000 रुपये पर है। मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 70,850 रुपये प्रति 10 ग्राम और चेन्नई में 71,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी की बात करें तो इसका भाव 87,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। इसमें भी 500 रुपये तक का करेक्शन आया है। आइए जानते हैं देश के 12 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत कितनी है…

दिल्ली में सोने का भाव

23 जुलाई 2024 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 65,090 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

मुंबई में आज सोने का भाव

वर्तमान में मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 64,940 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 70,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

अहमदाबाद में आज का सोने का भाव

अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 64,990 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 70,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

देश के अन्य प्रमुख शहरों में सोने की कीमत

शहर 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट

चेन्नई 64,890 70,790

कोलकाता 64,940 70,850

गुरुग्राम 65,090 71,000

लखनऊ 65,090 71,000

बेंगलुरु 64,940 70,850

जयपुर 65,090 71,000

पटना 64,990 70,900

भुवनेश्वर 64,940 70,850

हैदराबाद 64,940 70,850

बुलियन मार्केट में बुधवार को इस भाव बंद हुआ गोल्ड

गोल्ड की कीमतों में 2 दिनों में ही 4000 रुपये तक की गिरावट आ गई है। बजट में गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी घटने से गोल्ड लगातार गिरा है। लोकल बाजार में बुधवार को सोने का भाव 650 रुपये घटकर 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मंगलवार को सोना 3,350 रुपये की गिरावट के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिना बदलाव के बंद हुई।

जिला प्रशासन की बड़ी कारवाई: कोक इंडस्ट्री में 200 टन और ट्रक में 8 टन लोड अवैध कोयला जब्त

Related Articles

close