Business Ideas: बकरी पालन का बिजनेस करके बन सकते हैं अमीर, हो सकती है अच्छी खासी कमाई

Business Ideas: बकरी पालन का बिजनेस करके बन सकते हैं अमीर, हो सकती है अच्छी खासी कमाई

देश में करोड़ों किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इन किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और उनकी आय में बढ़ोतरी करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई शानदार योजनाओं का संचालन कर रही हैं। इसी सिलसिले में आज हम किसानों को एक बेहद ही शानदार बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे शुरू करके वे अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

देश में कई किसान ऐसे हैं, जो पशुपालन करके खूब सारा पैसा कमा रहे हैं। खास बात यह है कि इसे शुरू करने में ज्यादा लागत भी नहीं आती है। ऐसे में किसान बकरी पालन शुरू कर सकते हैं। बकरी पालन का यह व्यवसाय किसानों को काफी मुनाफा करा सकता है। इसकी शुरुआत आप कम पूंजी लगाकर कर सकते हैं। वहीं अगर आपका यह व्यवसाय सफल साबित होता है, तो इसकी मदद से आप लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं।

बाजार में 12 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक के बकरे आपको आसानी से मिल जाएंगे। अगर आप बरबरी बकरा खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इसका कद ढाई फीट तक होता है। इस बकरे की कीमत की शुरुआत करीब 12 हजार रुपये से होती है।

वहीं जमनापरी बकरा आपको बाजार में करीब 15 से 20 हजार रुपये का मिल जाएगा। जमनापरी बकरे का रंग सफेद होता है। वहीं जखराना बकरा आपको करीब 15 से 20 हजार रुपये की कीमत पर मिल जाएगा। जखराना बकरे की नस्ल काली होती है। अगर आप अच्छी नस्ल की चार बकरियों का पालन करते हैं, तो कुछ समय में अपने फार्म का विस्तार कर सकते हैं। अच्छी नस्ल का बकरी पालन करने से आपको काफी मुनाफा होगा। अगर आपका यह व्यवसाय सफल साबित होता है, तो इसका विस्तार करके आप लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं।OH MY GOD! रेत के ढेर में छिपा था राज, फावड़ा चलाते ही आई ठन्न की आवाज, चौंक गए लोग!

उपसमाहर्ता निलंबित: भ्रष्टाचार के आरोप में लखी राम बास्के भेजे गए न्यायिक हिरासत में..

Related Articles

close