जियो ने लॉन्च किए आकर्षक अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक्स, रिचार्ज प्लान देख आप भी रह जायेंगे दंग

मुंबई।जियो ने अपने ग्राहकों के लिए यूएई, थाईलैंड, कनाडा, सऊदी अरब, यूरोप और कैरिबियन द्वीपसमूह जैसे लोकप्रिय देशों के लिए बेहतरीन अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग प्लान लॉन्च किए हैं. यह नए प्लान यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं, जिनमें अधिक डेटा, कम दरें और अतिरिक्त सुविधाएं भी शामिल हैं.

यूएई, कनाडा, थाईलैंड, और सऊदी अरब के लिए जियो के पैक्स में असीमित इनकमिंग एसएमएस, स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय कॉल, और हाई-स्पीड डेटा की सुविधा दी जा रही है. डेटा पैक खत्म होने के बाद भी उपयोगकर्ता 64 केबीपीएस की गति पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. साथ ही, वाई-फाई कॉलिंग के जरिए किसी भी देश से इनकमिंग कॉल्स का लाभ उठाया जा सकता है.

कैरिबियन के 24 देशों के लिए जियो ने विशेष प्लान्स पेश किए हैं, जिनमें 3851 रुपए के प्लान के साथ इनफ्लाइट बेनिफिट्स भी शामिल हैं. वहीं, यूरोप के 32 देशों के लिए प्लान भी इसी तरह के फायदों के साथ आते हैं.

जियो ने 32 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों की दरों में 50 फीसदी तक की कटौती की है, जिससे विदेश यात्रा के दौरान कनेक्टेड रहना और भी किफायती हो गया है.

Gold Silver Price Today: जानें 24 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट रेट...सोने और चांदी के भाव में इजाफा

Related Articles

close