“बटन दबाया और नर्स हाजिर”- पढ़िए 500 बेड के सुपर स्पेशियलिटी सदर हॉस्पिटल की क्या होगी खासियत..
रांची । राज्य में बनने वाले दूसरे सबसे बड़े सरकारी सुपर स्पेशलिटी सदर हॉस्पिटल में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए विभाग माथापच्ची कर रहा है। हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रबंधन काफी सजग है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की सलाहकार कमेटी भी सुझाव दे रही है, ताकि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को किसी भी तरीके का परेशानी ना हो। इसके तहत हॉस्पिटल में स्मार्ट नर्स कॉलिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। जिसके तहत एक बटन दबाते ही नर्स मरीज के पास हाजिर हो जाएंगी। वहीं तत्काल जरूरतमंदों को सुविधा भी मुहैया हो पाएगी। आपको बता दें कि राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में भी ऐसी व्यवस्था नहीं है, जहां इंडोर में 15 सौ मरीज एडमिट हो सकते हैं।
हर फ्लोर फ्लोर पर लगेगा डिवाइस
इंडोर में सभी फ्लोर पर नर्सिंग असिस्टेंट सेंटर बने है। इन सेंटर पर नर्स तैनात रहेगी। इन सेंटर के पास ही स्मार्ट नर्स कॉलिंग डिवाइस लगाई गई है। जहां पर अलार्म बजने के साथ लाइट भी जलेगा। डिवाइस में ये भी पता चलेगा कि इस जगह से मरीज नर्स की मदद मांग रहे हैं। इसके बाद तत्काल नर्स मरीज के पास पहुंच जाएगी।
हॉस्पिटल में फिलहाल 200 मरीज इंडोर में एडमिट रहने की व्यवस्था है। इसमें ज्यादातर मरीज मैटरनिटी और चाइल्ड वार्ड के हैं। इसके अलावा भी जनरल वार्ड में मरीजों का इलाज चल रहा है। कई बार मरीज नर्स को बुला पाने में समर्थ नहीं होते हैं जिसके बाद बेड के पास बटन दबाकर नर्स को बुला सकेंगे।
500 बेड का बनेगा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
रांची का सदर हॉस्पिटल 500 बेड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बन चुका है। फिलहाल हॉस्पिटल में जरूरी के उपकरण लगाए जा रहे हैं। वहीं 250 बेड के साथ हॉस्पिटल का भी संचालन किया जा रहा है। कुछ दिन में हॉस्पिटल में मरीजों के लिए 500 बेड उपलब्ध होंगे। जिसमें सभी तरह के मरीजों का इलाज किया जाएगा।