By-election 2024: बिहार-बंगाल समेत इन राज्यों में उपचुनाव आज, केरल की वायनाड सीट पर भी हो रही वोटिंग

By-election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ आज बिहार, राजस्थान, बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और असम समेत कुल 11 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर भी आज उपचुनाव हो रहा है. इसके अलावा केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी आज उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. जहां से प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं.

बता दें कि सिक्किम की दो विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने के चलते अब सिर्फ 31 विधानसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. पश्चिम बंगाल की कुल छह सीटों मदारीहाट, सिताई,  हारोआ, नैहाटी, तालडांगरा और  मेदिनीपुर पर आज वोट डाले जा रहे हैं.

मतदान के लिए तैनात की गईं केंद्रीय बलों की 108 कंपनियां

बता दें कि इन उपचुनावों के लिए केंद्रीय बलों की कुल 108 कंपनियां तैनात की गई हैं. इन विधानसभा सीटों पर कुल 15 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उपचुनाव में कुल 43 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं वोटों की गिनती महाराष्ट्र और झारखंड के साथ-साथ 23 नवंबर को होगी.

क्यों कराया जा रहा है उपचुनाव

बता दें कि जिन विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है. उन सीटों के विधायक लोकसभा चुनाव में जीतकर अब सांसद बन चुके हैं. जिसके चलते ये सीटें खाली हैं. अब चुनाव आयोग इन सीटों पर मतदान करा रहा है. वहीं केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं. क्योंकि राहुल गांधी इस बार दो लोकसभा सीट रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़े थे, वह दोनों सीटों पर जीत गए, इसके बाद उन्होंने वायनाड सीट को छोड़ दिया था. इसके बाद ये सीट खाली हो गई. अब उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव पहली बार चुनाव लड़ रही हैं.

Related Articles

close