"बाय-बाय फ्रेंड्स एंड फैमिली"...WhatsApp स्टेटस पर मैसेज लिख प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर दे दी जान...मरने से पहले दोनों ने दुपट्टे से खुद को बांधा...ट्रेन ड्राइवर ने दी सूचना

देवघर । दिवाली की खुमारी के बीच एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। घटना देवघर-दुमका रेलखंड की बताई जा रही है । जहां मोहनपुर रेलवे हॉल्ट के पास दुमका इंटरसिटी ट्रेन से कटकर प्रेमी जोड़ी ने अपनी जान दे दी। मृतकों की पहचान 22साल के दीपक कुमार के रूप में हुई है। वहीं युवती पड़ोस की ही रहने वाली बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक जिस ट्रेन से कटकर प्रेमी जोड़े ने जान दी। उसी ट्रेन के चालक ने जसीडीह स्टेशन से फोनकर मोहनपुर फॉल्ट के रेलकर्मी को इसकी सूचना दी थी।

सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फिर शव को अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी के मुताबिक युवक-युवती में पिछले 4 साल से प्रेम संबंध चल रहा था। मृतक दीपक देवघर के एएस कॉलेज में साइंस का स्टूडेंट था। रविवार को दीपावली मनाने के लिए वह अपने घर आया था। सोमवार को मृतक ने अपने दोस्त को कहा कि उसे कुछ अगर पैसे की जरूरत है तो अभी बोल दे बाद में वह पैसे नहीं दे सकेगा।

सुबह करीब 4:00 बजे WhatsApp स्टेटस पर उसने लिखा... 'बाय-बाय फ्रेंड्स एंड फैमिली"...। सुबह होती ही सूचना मिली कि मोहनपुर रेलवे स्टेशन के करीब दो शव मिले हैं, जिसमें एक लड़का और एक लड़की है। फेसबुक स्टेटस की कमेंट देख उसके दोस्त तत्काल मौके पर पहुंचे जहां दीपक कुमार के नाम पर युवक की पहचान हुई। परिजनों ने प्रेम संबंध की जानकारी से इनकार किया है।

युवक युवती का घर आसपास ही है। दोनों मोहनानंद उच्च विद्यालय में एक साथ ही पढ़ाई किया करते थे। दोनों का एक दूसरे के घर भी आना जाना था। जानकारी के मुताबिक दोनों मंगलवार की सुबह एक साथ घर से आधी रात को निकले और फिर दुमका रांची इंटरसिटी के सामने एक दूसरे को दुपट्टा से बांधकर ट्रेन से कटकर जान दे दी। दोनों शव करीब 60 से 70 फीट की दूरी पर बिखरे हुए थे। पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है। हालांकि परिजनों का कहना है कि उन्हें इस प्रेम संबंध के बारे में कोई जानकारी नही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story