कैबिनेट ब्रेकिंग: नियमितिकरण पर कैबिनेट ने लगायी मुहर, होली के पहले कैबिनेट में 31 प्रस्तावों को मिली हरी झंडी

Cabinet Breaking: Cabinet approves regularization, 31 proposals get green signal in cabinet meeting before Holi

Cabinet decision : होली के पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 31 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। एक बड़ा फैसला लेते हुए तीन कर्मचारियों के नियमितिकरण पर कैबिनेट ने मुहर लगायी। हाईकोर्ट के फैसले के बाद तीन कर्मियों की सेवा नियमितिकरण पर मुहर लगी है।

 

 

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर 

• झारखंड सेविका सहायिका चयन नियमावली में संशोधन

• उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में तीन कर्मियों की सेवा नियमित की गई

• राज्यपाल के अभिभाषण पर घटनोतर स्वीकृति

• एल ख्यांगते को JPSC का अध्यक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव को घटनोतर स्वीकृति

• पीडीएस दुकानों में ई पोश मशीन के लिए कंपनी को अवधि विस्तार

• उच्च न्यायालय के विधि पदाधिकारी के शुल्क निर्धारण को मंजूरी

• अपर न्याययुक्त के न्यायालय को विशेष न्यायालय का दर्जा

• राधे श्याम मांझी तत्कालीन अभियंता के अधिरोपित दंड को परिमार्जित किया गया

• स्वर्गीय नागेंद्र सिन्हा एयर एम्बुलेंस से ले जाने के व्यय को मंजूरी

• ओरमांझी जैविक उद्यान में भगवान बिरसा की 9 फीट की प्रतिमा लगेगी,इसमें होंगे 25 लाख खर्च,राम सुतार बनाएंगे मूर्ति

• चिकित्सा महाविद्यालय में तीन वर्षों के आवश्यक सेवा के नियमावली में संशोधन

• झारखंड माल एवं सेवाकर संशोधन विधेयक को मंजूरी

• लातेहार के सिकनी खान के पट्टे को अवधि विस्तार मिला

• रेगुलेटेड और पावर सेक्टर के कोयला में लगेगा सेस

• आंधी तूफान तथा लू को आपदा में शामिल किया गया

• झारखंड के पुलिस भर्ती नियमावली गठित

• झारखंड खनिज धारित भूमि अधिनयम में संशोधन

• डिस्पैच के दरों में बढ़ोतरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *