कैबिनेट ब्रेकिंग : हेमंत कैबिनेट की अहम बैठक अगले सप्ताह…..लिये जा सकते हैं अहम फैसले
राँची: हेमंत कैबिनेट की अहम बैठक 29 सितंबर को होगी। कैबिनेट की बैठक को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की तरफ से सूचना जारी कर दी गयी है। ये मंत्रिपरिषद की बैठक रांची में गुरुवार, दिनांक 29 सितम्बर शाम 4:00 बजे से होगी। झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होने वाली इस इस बैठक में कई अहम निर्णय लिये जा सकते हैं। नवरात्र के दौरान होने वाले इस बैठक को लेकर उम्मीद जतायी जा रही है कि हेमंत सरकार फिर से सौगातों का पिटारा खोल सकती है।