कैबिनेट ब्रेकिंग-शिक्षकों का वेतन बढ़ा: मॉडल स्कूल बनेंगे आवासीय विद्यालय, पढ़िए आज के फैसले

रांची: राज्य सरकार ने राज्य के 20 मॉडल स्कूलों को आवासीय स्कूल में बदलने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही किन मॉडल स्कूलों को आवासीय स्कूल में तब्दील किया जाएगा, उसकी सूची बनायी गयी है।

कस्तूरबा स्कूलों के शिक्षकों के मानदेय में 20 प्रतिशत वृद्धि

वहीं राज्य में संचालित 203 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के मानदेय में 20 फीसदी बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार के इस निर्णय से 1234 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकार तीन करोड़ 53 लाख रुपये वहन करेगी। आज कैबिनेट की हुई बैठक में उक्त प्रस्तावों के साथ-साथ 12 से अधिक प्रस्तावों पर स्वीकृति दी गई। पीपीपी मोड में डेवलप होंगे पर्यटन स्थल।

आज की कैबिनेट की बैठक में पर्यटन स्थलों को पीपीपी मोड में डेवलप करने संबंधि प्रस्ताव पर मुहर लगायी गयी। बताया गया कि राज्य के पर्यटन स्थलों को पीपीपी मोड पर संचालित करने के लिए दिया जाएगा। चयनीत एजेंसी पर्यटन स्थलों को डेवलप भी करेगी और उसे संचालित भी करेगी। इसके साथ ही राज्य योजनामद में आने वाले इंटर प्रशिक्षित ऊर्दू शिक्षकों को गैर योजनामद में लाने का निर्णय लिया गया है। वहीं रांची स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए एचइसी से ली गयी 647.08 एकड़ जमीन का जो बकाया राशि था, उसे देने पर स्वीकृति दी गयी है। इसके तहत 24811601 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

इसके साथ ही आज के कैबिनेट में निर्णण लिया गया है कि राज्य सरकार की ओर से संचालित नर्सिंग संस्थानों में प्रशिक्षण लेने वाली नर्सों को अब राज्य के जिला और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एक साल तक बांड के तहत काम करना होगा। फिलहाल यह व्यवस्था रिम्स में लागू है। अब इसे पूरे राज्य के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। इस दौरान उन्हें प्रतिमाह 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। जो नर्से बांड के तहत काम नहीं करेंगी, उन्हें एक लाख रुपये देना होगा।

Breaking: 4 बजे राज्यपाल से मिलेगा यूपीए का प्रतिनिधिमंडल, बड़े उलटफेर की संभावना

Related Articles

close