कैबिनेट का फैसलाः पंचायतों पर मेहरबान हेमंत सरकार, 24 ग्राम पंचायत को 10 लाख रुपए का पुरस्कार

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में 32 प्रस्ताव पारित किये गये. त्रिस्तरीय पंचायत के लिए मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना के तहत 24 ग्राम पंचायत को 10 लख रुपये का पुरस्कार, पांच प्रखंड पंचायत को 15 लाख और दो जिला परिषद को 20 लाख रुपये की राशि दी जायेगी. वहीं स्वास्थ एवं स्वच्छ प्रोत्साहन पुरस्कार के तहत भी 24 पंचायत को 10 लाख, प्रखंड पंचायत को 15 लाख और जिला परिषद को 20 लाख रुपये दिये जायेंगे. वहीं उत्कृष्ट ग्राम सभा पुरस्कार योजना के तहत 48 ग्राम सभा को चार-चार लाख रुपये उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिये जायेंगे।

अन्य फैसले....👇👇

  • झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् अन्तर्गत प्रशासी पदवर्ग समिति की अनुशंसा के आलोक में मुख्य अभियंता के पद सृजन की स्वीकृति
  • राज्य के 4351 ग्राम पंचायतों में 43510 चापाकलों के अधिष्ठापन हेतु अनुमानित
  • प्राक्कलित राशि ₹46362.54626 लाख मात्र पर योजना एवं व्यय की स्वीकृति
  • राँची नगर निगम में पदस्थापित सहायक अभियंता (असैनिक संविदा) का काया वेतन भुगतान तथा नगर निकायों में कार्यरत नगर प्रबंधकों के वेतन पुनरीक्षण के फलस्वरूप अतिरिक्त राशि के भुगतान हेतु झारखण्ड आकस्मिकता निधि से स्थापना व्यय मद अन्तर्गत कुल ₹1,40,40,000 मात्र अग्रिम की स्वीकृति
  • झारखण्ड राज्य बंदोबस्त कार्यालयाधीन मोहर्रिर सेवा संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त) (संशोधन) नियमावली - 2023 के गठन की स्वीकृति
  • केन्द्र प्रायोजित योजना Extended Special Infrastructure Scheme (SIS) 2022-26 हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल ₹181, 73,63,156 मात्र की योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति।
  • झारखण्ड राज्य राजमार्ग प्राधिकार के माध्यम से जामताड़ा - निरसा पथ के बरबेंदिया (निरसा ) में बराकर नदी पर उच्च स्तरीय पुल (4-Lane PSC Bridge) निर्माण (पहुँच पथ निर्माण, भू-अर्जन, युटिलिटी शिफ्टिंग एवं R & R सहित) हेतु ₹263,87,76,800 मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति
HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story